कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कई देशों में लागू लॉकडाउन को हटाने या बढ़ाने की चर्चा के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है. उसका कहना है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को जल्दबाजी में हटाने के घातक परिणाम हो सकते हैं.
फिलहाल भारत लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर सहमत है.डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस ने कहा कि कुछ देश प्रतिबंध में ढील देने की योजना बना रहे हैं. एक साथ पाबंदियां हटाने से महामारी दोबारा फैल सकती है.वहीं भारत में संक्रमण को तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिए केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान देशभर में हॉट स्पॉट की पहचान में जुटी है.
इन क्षेत्रों को सील कर उनमें अधिकतम जांच की जाएगी. वायरस को तेजी से फैलने से रोकने में अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा अहम है. केंद्र व राज्य सरकारें सख्ती से काम करेंगी.
जानकारों के मुताबिक भारत को तीन जोन में बांटकर लॉकडाउन में कुछ छूट मिल सकती है. ग्रीन, ऑरेंज, और रेड जोन में भारत को बांटकर सरकार लॉकडाउ में कुछ छुट दे सकती है.