विदिशा | अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल सत्र 2020-21 की नवीनन्यता, मान्यता नवीनीकरण हेतु एमपी ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन दर्ज कराने की प्रकिया 11 मार्च से शुरू हो गई है जो 25 मार्च 2020 तक जारी रहेगी।
लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी दृष्टियों से पूर्ण भरे हुए आवेदन एमपी ऑन लाइन पर आवेदन पत्र 25 मार्च तक अपलोड किए जा सकेंगे। नौ अपै्रल 2020 तक समस्त प्रकार से पूर्ण आवेदन पत्र के भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियम -8 (एक) के अंतर्गत निरीक्षण दलों का गठन एवं निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भिजवाने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल निर्धारित की गई है। 27 अपै्रल तक संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों, नवीनीकरण प्रकरणों में निर्णय लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त हुए है। उनके द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश को ऑन लाइन प्रथम अपील की अवधि 12 मई 2020 नियत की गई है।
लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑन लाइन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण करने की अंतिम तिथि सात जून 2020 नियत की गई है। जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर निरस्त हुए है उनके द्वारा मान्यता समिति को ऑन लाइन द्वितीय अपील करने की अंतिम तिथि 22 जून 2020 नियत की गई है। मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑन लाइन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अंतिम तिथि सात जुलाई 2020 नियत की गई है। संस्था द्वारा संवंद्वता शुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संवंद्वता दी जाएगी। इसके लिए मान्यता प्राप्त होने के बाद मण्डल द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रदाय की जाएगी।
ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन 25 तक स्वीकार
ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन 25 तक स्वीकार