इंदौर।टूर एवं हाॅलिडे पैकेज के नाम पर लाखो रूपयो की धोखा-धडी करने वाली IGNITECORP SERVICES का मालिक जिग्नेश को क्राईम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्तार किया।आरोपी सस्ते दामों में टूर पैकेज, हालिडे पैकेज, जिम मेम्बरशिप, के प्रलोभन भरे विज्ञापन देकर, लोगों को IGNITECORP SERVICES कम्पनी के माध्यम से ठगता था।धोखा-धडी के लिये पलासिया क्षेत्र मे IGNITECORP SERVICES कम्पनी का आफिस खोल रखा था।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन विवेक शर्मा द्वारा शहर में बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों मे लिप्त प्रलोभन भरे विज्ञापनो से धोखा-धडी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा इसी आदेश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) राजेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिषा निर्देश दिये गये थे।