समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 20 जनवरी तक 

 


ग्वालियर। खरीफ विपणन मौसम 2019-20 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से पात्रता अनुसार समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 20 जनवरी 2020 तक किया जाएगा। उपार्जन के लिए सभी किसानों को एसएमएस प्रेषित कर दिए गए हैं। 
शासन के निर्देशानुसार उपार्जन की निर्धारित अवधि में ही किसानों से धान का उपार्जन किया जाएगा। यदि किसी उपार्जन केन्द्र पर अधिक संख्या में धान विक्रय करने हेतु किसान शेष रहे हैं तो उन केन्द्रों पर अतिरिक्त तौल कांटा, हम्माल आदि की व्यवस्था कर उनकी स्कंध की तौल को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।