ग्वालियर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन डीआरपी लाइन में हुआ
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन


 


ग्वालियर।। इस मौके पर शहर के यातायात को सुगम और सुचारु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर के युवाओं और यातायात कर्मियों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मानित किया।


    शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और सुंदर बनाने के उद्देश्य हर वर्ष की तरह 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11 जनवरी को हुआ था। इस दौरान शहर के कॉलेज और स्कूलों में यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियम और उसके पालन करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके अलावा शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ यातायात पुलिस ने यातायात को दुरुस्त करने के सुझाव भी परिचर्चा के दौरान मांगे और यातायात कर्मियों की परेशानियों का भी निदान इस परिचर्चा के दौरान किया गया।शहर के लोगों ने भी यातायात को सुगम बनाने में ग्वालियर पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। रविवार को यातायात सप्ताह का समापन डीआरपी लाइन में किया हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी एके पांडे रहे इस दौरान डीआईजी एके पांडे ने यातायात कार्यक्रमों में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले युवाओं स्कूल कॉलेजों और यातायात समितियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही डीआईजी पांडे ने कहा कि ग्वालियर पुलिस का कार्यकाल बहुत सुंदर रहा है।